हरेंद्र मलिक के साथ पंकज मलिक भी हुए साइकिल पर सवार

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक ने पिछले सप्ताह ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।

Update: 2021-10-29 08:11 GMT

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दिग्गज जाट नेताओं में शुमार पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक आज अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होते हुए साइकिल पर सवार हो गए हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले सप्ताह ही कांग्रेस को अलविदा कहने वाले पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है।

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सपा मुख्यालय पर आयोजित किए गए एक बड़े कार्यक्रम में अटठारह साल बाद कांग्रेस को पिछले सप्ताह ही अलविदा कहने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिग्गज जाट छत्रप पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। पूर्व सांसद के साथ उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक के अलावा कई अन्य सहयोगियों ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी निर्देशों के पालन का एलान किया। सपा के राज्य मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक का उनके समर्थकों के साथ पार्टी में गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए अपने हाथों से उन्हें समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक इससे पहले भी समाजवादी पार्टी में रहते हुए वर्ष 1998-99 में हुए लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक ने पिछले सप्ताह ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।

तकरीबन 18 वर्ष तक कांग्रेस के साथ रहे पूर्व सांसद और उनके पुत्र के कांग्रेस को अलविदा कहने से पार्टी को करारा झटका लगा था। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक की पहचान एक किसान नेता के तौर पर की जाती रही है। वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर जाट नेताओं में भी शुमार रहे हैं। जिनका लोगों पर अभी तक भी अच्छा प्रभाव है। उनके बेटे पंकज मलिक भी कांग्रेस से जनपद मुजफ्फरनगर की बघरा और शामनी सदर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं पंकज भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।



Tags:    

Similar News