जनपद को मिली 14 एंबुलेंस की सौगात- मंत्री कपिल ने दिखाई हरी झंडी

अब 14 नई एंबुलेंस के जनपद के स्वास्थ्य बेडे से जुड़ने पर मरीजों को समय पर मदद मिल सकेगी।;

Update: 2025-04-05 09:30 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए 14 नई एंबुलेंस की सौगात दी गई है। प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन तथा उधमशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय से 8 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग एवं उधमशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय में हरी झंडी दिखाकर जिले को मिली 8 एंबुलेंस को मरीज को लाने ले जाने के लिए रवाना किया।

इस मौके पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया है कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जनपद मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से 14 नई एंबुलेंस की सौगात दी है।


उन्होंने बताया है कि इनमें से 8 एंबुलेंस जिले के स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो चुकी है, जबकि बाकी बची 6 एंबुलेंस भी जल्द ही जनपद में पहुंच जाएगी।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर जिले को नई एंबुलेंस की सौगात देने का यह कदम निश्चित रूप से जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सुदृढता प्रदान करेगा।

एंबुलेंस के जिला प्रोग्राम मैनेजर राजेश रंजन ने बताया है कि जनपद में पहले से 57 एम्बुलेंस संचालित है जो मरीज को लाने ले जाने का काम कर रही है।

उन्होंने बताया है कि इन 57 एंबुलेंस में से 24 टोल फ्री नंबर 102 तथा 33 एंबुलेंस टोल फ्री नंबर 108 के अंतर्गत जनपद में संचालित हो रही है। अब 14 नई एंबुलेंस के जनपद के स्वास्थ्य बेडे से जुड़ने पर मरीजों को समय पर मदद मिल सकेगी।Full View

Tags:    

Similar News