आने जाने की राह होगी आसान- PP मॉडल पर होगा ISBT का निर्माण

इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी इस अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर विकसित होंगी।;

Update: 2025-04-05 09:03 GMT

सहारनपुर। महानगरवासियों की दशकों की आस पूरी होगी। परिवहन निगम ने बस स्टैंड निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा है। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद अब इसी महीने टेंडर निकाला जाएगा, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा।

महानगर में तीन स्थानों रेलवे स्टेशन, कांशीराम काॅलोनी और मानकमऊ से बसों का संचालन होता है। ऐसे में यात्रियों को तो परेशानी झेलनी ही पड़ती है, साथ ही राज्य बस परिवहन निगम को भी राजस्व हानि उठानी पड़ती है।

महानगर में पिछले काफी समय से की जा रही एकीकृत बजट के निर्माण की मांग को लेकर काफी मशक्कत के बाद अब कहीं जाकर महानगर में स्थायी बस स्टैंड के निर्माण का रास्ता साफ हुआ। अंतरराज्यीय बस स्टैंड के लिए जमीन खरीद ली गई है।

मिल जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य बस सड़क परिवहन निगम ने दिल्ली रोड स्थित आवास विकास की जमीन खरीदी है। अब पब्लिक प्राइवेट पॉर्टनरशिप (पीपीपी) के तहत बस स्टैंड को विकसित किया जाएगा।

अंतर राज्यीय बस स्टैंड के रूप में विकसित किए जाने वाले आईएसबीटी पर यात्रियों के लिए एसी वेटिंग, हॉल फूड प्लाजा, आधुनिक शौचालय, बसों के आवागमन की जानकारी के लिए डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएंगी। इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी इस अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर विकसित होंगी।Full View

Tags:    

Similar News