निरीक्षण के अगले दिन ही पूर्व MLA शाहनवाज का चित्रकूट जेल ट्रांसफर
पूर्व विधायक का जेल प्रशासन की ओर से चित्रकूट जेल के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है।;
मुजफ्फरनगर। विधायक रहे उद्योगपति शाहनवाज राणा की मुश्किलों में इजाफा करते हुए डीजे जेल के कारागार निरीक्षण के अगले दिन ही जिला जेल से पूर्व विधायक का चित्रकूट जेल के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है।
शनिवार को जिला कारागार में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की मुश्किलों में इजाफा करते हुए पूर्व विधायक का जेल प्रशासन की ओर से चित्रकूट जेल के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है।
जिला जेल से चित्रकूट कारागार के लिए ट्रांसफर किए गए पूर्व विधायक पर पिछले दिनों जेल में उनके द्वारा जेल अधिकारियों के साथ मारपीट करने और उनसे मोबाइल बरामद होने के आरोप लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को वर्ष 2024 की 5 दिसंबर को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब पूर्व सांसद कादिर राणा की स्टील फैक्ट्री में जीएसटी अधिकारियों की टीम पर हमला करने के आरोप उनके ऊपर लगे थे।
जीएसटी अधिकारियों की टीम पर हमला करने के आरोप में पूर्व सांसद के बेटे शाह आजम के खिलाफ भी सिविल लाइंस थाने में फर्जी कंपनी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें शाहनवाज राणा को साजिश रचने का आरोपी बनाया गया था। शाहनवाज राणा उसी समय से जेल में बंद है।