यूपी में कोरोना के मात्र 100 नये मामले, 143 हुए ठीक: सहगल
प्रदेश में कल एक दिन में 1,15,516 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,12,87,226 सैम्पल की जांच की गयी है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मात्र 100 नये मामले आये हैं जबकि 143 मरीज ठीक होने के बाद घर भेज दिए, प्रदेश में कोविड-19 से रिकवरी का प्रतिशत अब 98 से अधिक हो गया है।
सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने आज यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 1,15,516 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,12,87,226 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 100 नये कोरोना संक्रमित मिले जबकि 143 मरीज ठीक हुए। अभी अब तक 5,92,699 लोग कोविड-19 से ठीक होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,664 क्षेत्रों में 5,11,928 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,82,704 घरों के 15,28,71,225 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रदेश सरकार के कोविड संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण की कार्ययोजना कारगर सिद्ध हो रही है। प्रदेश में सर्विलांस, कांट्रैक्ट ट्रेसिंग व एग्रेसिव टारगेटिड टेस्टिंग से कोविड नियंत्रण में सफलता मिल रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट कम नहीं किये जा रहे हैं। प्रदेश में सर्विलांस का नया प्रयोग कर प्रत्येक परिवार तक पहुंच कर उनका हालचाल लेते हुए कोविड संक्रमण की जानकारी ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की 24 करोड़ की जनसंख्या में से 18.40 करोड़ व्यक्तियों से सम्पर्क कर कोविड संक्रमण की जानकारी ली गयी तथा कोरोना के लक्षण मिलने पर उनका टेस्ट कराया गया है। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम हुआ है।
सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंट लाइन कर्मियों को कोविड वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जा रहा है। वैक्सीन के लिए लक्षित लोगों को एक दिन पूर्व ही सूचित करने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये हैं, जिससे कि सम्बंधित कर्मी समय से पहुंचकर वैक्सीन की डोज लगवा सके।