अब इन्हें मिली UPTET के लीक हुए पेपर को कराने की जिम्मेदारी
परीक्षा नियामक प्राधिकारी का नया सचिव बनाया गया है। उन्होंने विधिवत अपना कार्यभार भी संभाल लिया है।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर लीक होने के मामले में निलंबन के बाद गिरफ्तार किए गए संजय उपाध्याय के पश्चात अब अनिल भूषण चतुर्वेदी के ऊपर सरकार की ओर से भरोसा जताते हुए उन्हें परीक्षा नियामक प्राधिकारी का नया सचिव बनाया गया है। उन्होंने विधिवत अपना कार्यभार भी संभाल लिया है।
शुक्रवार को उत्तर शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर लीक होने के मामले के बाद निलंबन के उपरांत गिरफ्तार किए गए। संजय उपाध्याय के स्थान पर अब अनिल भूषण चतुर्वेदी को यूपीटीईटी का रद्द हुआ पेपर सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनिल भूषण चतुर्वेदी के ऊपर सरकार की ओर से भरोसा जताते हुए उन्हें परीक्षा नियामक प्राधिकारी का नया सचिव बनाया गया है। शुक्रवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी के नए सचिव बनाए गए अनिल भूषण चतुर्वेदी ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा है कि हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता नकल विहीन और सकुशल परीक्षा संपन्न कराना है। जल्द ही यूपीटीईटी की परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी।
उन्होंने कहा है कि शासन की ओर से मेरे ऊपर जो भरोसा जताया गया है उसे पूरा करने की हरसंभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा है कि हमारी पहली प्राथमिकता बिना किसी तरह की गड़बड़ी के दोबारा से परीक्षा सकुशल संपन्न कराने की है। शासन स्तर पर जल्द ही परीक्षा की नई तिथि की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।