अब वीर शिवाजी के नाम पर मुगल म्यूजियम- कंगना,फडणवीस ने दी CM योगी को बधाई

आगरा मंडल की समीक्षा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह निर्णय लिया है।

Update: 2020-09-15 09:22 GMT

लखनऊ उत्तर प्रदेश में आगरा के मुगल म्यूजियम का नाम बदलने की तैयारी है। आगरा के मुगल म्यूजियम का नाम अब छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम होगा। आगरा मंडल की समीक्षा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह निर्णय लिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट में इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, आगरा में निर्माणाधीन म्यूजियम को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएगा। आपके नए उत्तर प्रदेश में गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों का कोई स्थान नहीं। हम सबके नायक शिवाजी महाराज हैं। जय हिन्द, जय भारत।

इससे पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया था कि राज्य के 11 शहीदों के नाम पर उनके जिले की एक सड़क का नामकरण किया जाएगा। इस बारे में लोक निर्माण विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग की ओर से जय हिंद वीर पथ योजना का ऐलान किया गया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इन मार्गों पर शहीदों के सम्मान में बड़े और आकर्षक बोर्ड लगाने के निर्देश जारी किए थे।

अगस्त के महीने में सीएम योगी सरकार ने फैसला लिया था कि शामली के वीर चक्र प्राप्त शहीद स्क्वाड्रन लीडर मदनपाल सिंह चौहान के नाम पर जसाला-कांधला मार्ग का नामकरण होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी भी प्रदान कर दी। वर्षोंं से इस क्षेत्र के लोग यह मांग उठा रहे थे। मांग पूरी होने के बाद शहीद के परिजनों ने उत्तर प्रदेश सरकार का आभार जताया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगरा के ताजमहल में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी म्यूजियम रखने पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा फिल्म माफिया और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला करने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोत ने जमकर सराहा है।

देवेंद्र फडणवीस तथा कंगना के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट को रिट्वीट भी किया तथा इसके समर्थन में अलग से ट्वीट भी किया ।

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवणीस ने अपने ट्वीट में लिखा जय जिआऊ जय शिवराज छत्रपति शिवाजी महाराज की जय । दूसरी ओर कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में सीएम योगी आदित्यनाथ के इस काम की सराहना की और अपना सम्बन्ध शिवाजी से बताया।

कंगना ने मुख्यमंत्री के इस ट्वीट का समर्थन करते हुए अपनी बात कही है। योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए कंगना ने दावा किया कि उनके पूर्वजों का संबंध शिवाजी महाराज से है। कंगना ने लिखा कि जस तरह से महान नेता बाला साहेब ठाकरे के पूर्वज बिहार से आते हैं। उसी तरह कई थ्योरीज में महान शिवाजी महाराज का संबंध जयपुर के राजघराना से भी बताया गया है। मैं हिमाचल में पैदा हुई हूं लेकिन मेरे पूर्वजों रनोत का संबंध उदयपुर से है। हमारी कुल देवी मां अंबिका हैं।

Tags:    

Similar News