एएसपी के खिलाफ जारी हुए गैर जमानती वारंट-शुरू हुई खोज

7 साल की मासूम के साथ अंजाम दी गई दुष्कर्म की वारदात के मामले में गवाही देने के लिए

Update: 2022-10-07 10:43 GMT

गाजियाबाद। 7 साल की मासूम के साथ अंजाम दी गई दुष्कर्म की वारदात के मामले में गवाही देने के लिए अदालत में हाजिर नहीं होने वाले एएसपी के खिलाफ अब अदालत की ओर से गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है। इस मामले में एएसपी का साक्ष्य संकलित किया जाना बाकी रह गया है, लेकिन अंतिम गवाह के तौर पर वह इस मुकदमे में अभी तक अदालत में हाजिर नहीं हो पाए हैं।

शुक्रवार को बागपत के एडिशनल एसपी के खिलाफ अदालत में हाजिर नहीं होने की वजह से कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है। अदालत की ओर से पुलिस महानिदेशक लखनऊ को आदेशित किया गया था कि वह 8 सितंबर 2022 तक एएसपी मनीष कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करें। लेकिन जब वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए तो अदालत द्वारा अब एएसपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 8 सितंबर 2021 से कोर्ट द्वारा लगातार एएसपी को अदालत में तलब किया जा रहा है, लेकिन वह अभी तक भी अपने बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में नहीं पहुंचे हैं। एएसपी के मोबाइल पर कई बार संपर्क करते हुए उन्हें मामले से अवगत कराया जा चुका था।

लेकिन ड्यूटी का हवाला देते हुए वह अदालत में हाजिर नहीं हुए एएसपी की तरफ से कोई स्थगन प्रार्थना पत्र भी अभी तक न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया गया है।

Tags:    

Similar News