हमीरपुर में पटाखा फोड़ने से नहीं हुआ प्रदूषण

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दीपावली के दिन पटाखा फोडने के बाद प्रदूषण का कोई पर कोई असर नही दिखायी दिया।

Update: 2020-11-15 15:17 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दीपावली के दिन पटाखा फोडने के बाद प्रदूषण का कोई पर कोई असर नही दिखायी दिया।

नमीयुक्त हवा चलने से जिले का एअर क्वालटी इंडेक्स(एक्यूआई) 155 तक ही पहुंच पाया जब कि दो दिन पहले 275 था।

डॉक्टर कुमार सत्यम ने कहा कि लोगों ने ग्रीन पटाखा न फोड सामान्य पटाखे जमकर फोड़े है। जिससे एक्यूआई ज्यादा बढ़ने की आशंका जतायी जा रही थी मगर कल रात से तापमान में आयी गिरावट व नमी युक्त आद्रता 39 फीसदी बढ़ जाने के कारण आज शाम तक प्रदूषण के जो कण थे उनमे ज्यादातर जमीन में नीचे आ गये जिससे प्रदूषित कण सांस के माध्यम से लोगो के अन्दर तक नही जा सके। दीपावली में प्रदूषण कम होना तीन साल बाद दिखायी दिया है। एक शुभ संकेत है।

Full View





 


Tags:    

Similar News