विधानसभा के टिकट के लालच में नेताजी बने ठगी का शिकार हड़पे 30 लाख
समाजसेवी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एक पार्टी से टिकट के लालच में ठगी का शिकार हो गए हैं
लखनऊ। कौशांबी के समाजसेवी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एक पार्टी से टिकट के लालच में ठगी का शिकार हो गए हैं। एक राजनीतिक पार्टी से टिकट दिलाने के नाम पर नेताजी से एक व्यक्ति ने 30 लाख रुपए हड़प लिए हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आयुक्त की ओर से ठगी के इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल कौशांबी के समाजसेवी फरीद खां की ओर से आरोप लगाया गया है कि उत्तर प्रदेश की सिराथू विधानसभा सीट से एक व्यक्ति द्वारा मुझे टिकट दिलाने की बात कहीं गई थी। वर्ष 2012 में हुए चुनाव के दौरान समाजसेवी फरीद खां इसी विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। पीड़ित का कहना है कि उनके पास इलाके के एक नेता का फोन आया था। जिन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आपको टिकट देना चाहती है। स्थानीय नेताजी की ओर से फरीद खां को एक नंबर देते हुए टिकट के लिये उस पर बात करने के लिए कहा गया था। पीड़ित ने दिए गए नंबर पर जब संपर्क स्थापित किया गया तो टिकट के बदले उनसे 70 लाख रुपए की मांग की गई। काफी जद्दोजहद के बाद 30 लाख रुपए में टिकट का सौदा पट गया। इसके बाद फरीद खां को एक व्यक्ति पुराना किला आशियाना स्थित एक मंडल कार्यालय में ले गया और उनसे 30 लाख रुपए की भारी-भरकम राशि लेने के बाद एक लेटर हेड पर लिख कर दे दिया। बाद में पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे फरीद खां की ओर से जब इस बारे में चर्चा की गई तो उन्हें अपने साथ ठगी हो जाने की जानकारी लगी। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से मामले की शिकायत की है। पुलिस आयुक्त की ओर से आशियाना पुलिस को ठगी के इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच सौंपी गई है।