सड़क पर दौड़ती स्विफ्ट में लगी आग- जलता गोला बनी कार में सवार लोगों..
अंत में स्थानीय लोग किसी तरह आग पर काबू पाने में कामयाब हुए।;
मुजफ्फरनगर। कांधला रोड पर दौड़ रही कार में लगी अचानक आग से चारों तरफ हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी के साथ फैली कि धूं धूं करके जल रही कार से किसी तरह भीतर सवार लोगों ने बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग काबू में आ सकी।
जनपद मुजफ्फरनगर के बुढाना में कांधला रोड पर हुई गाड़ी में आग लगने की घटना के अंतर्गत कार में सवार व्यक्ति शनिवार की देर रात बुढाना की तरफ से कांधला की ओर जा रहे थे।
अचानक हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से स्विफ्ट गाड़ी के इंजन में आग भड़क उठी जो इतनी तेजी के साथ फैली कि कर धूं धूं करके जलने लगी। पेट्रोल और सीएनजी से संचालित कार में सवार लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।
हादसा होते ही आसपास के लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों ने साहस के साथ तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर गाड़ी में लगी आग बेकाबू होती रही।
अंत में स्थानीय लोग किसी तरह आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। घटना की जानकारी मिलने के बाद बुढाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की।
गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन गाड़ी जलकर राख हो गई है।