तू बड़ा नेता बनता है और बरसने लगी गोलियां-पार्टी में सफाईकर्मी का मर्डर

पुलिस को उन्होंने 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया है।;

Update: 2025-04-13 05:01 GMT

अलीगढ़। साले के बेटे के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए आए सफाई कर्मी का बाइक पर सवार होकर पहुंचे हमलावरों ने गोली मारकर मर्डर कर दिया। कई राउंड गोली चलाने वाले हमलावरों के हथियार से निकली एक गोली सफाई कर्मी की आंख के नीचे जा लगी, इसके बाद आरोपी गोलियां चलाते हुए मौके से फरार हो गए। अस्पताल ले जाए गए सफाई कर्मी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है, पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दे रही है।


महानगर के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के नगला कलार में रहने वाले रवि के बेटे के मुंडन संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था। मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए जवां थाना क्षेत्र के छोटा गांव का रहने वाला 38 वर्षीय छोटेलाल वाल्मीकि, जो जवां सीएचसी में बतौर सफाई कर्मी तैनात था, आया हुआ था।

जिस समय शनिवार की देर रात कार्यक्रम चल रहा था तो इसी दौरान लक्ष्मीपुर का रहने वाला हिमांशु लोधी बाइक पर सवार होकर वहां पर पहुंचा, उस समय उसके साथ नगला कलार का रहने वाला कुलदीप सिंह और केवल विहार निवासी सोफू भी था।

आरोपियों ने आते ही गाली गलौज करनी शुरू कर दी और इसके बाद गोलियां बरसा दी। हमलावरों के हथियार से निकली एक गोली छोटे लाल की आंख के नीचे जाकर लगी, जिससे खून का फव्वारा छूटा और उसकी मौत हो गई।

गोली चलते ही कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई, लोगों ने आरोपियों को पकड़ने की जब कोशिश की तो उन्होंने हवा में गोलियां चलानी शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सफाई यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी की अगुवाई में वाल्मीकि समाज के अनेक लोग थाने पहुंच गए और पुलिस का घेराव करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस को उन्होंने 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया है।Full View

Tags:    

Similar News