घर में आग लगने से मां सहित दो बच्चों की मौत - पिता भी झुलसे
कमरे में धुआं भरने में भी तीनों का दम घुटने लगा जिस कारण तीनों की मौत हो गई।;
लखनऊ। आज सुबह तड़के तड़क अज्ञात कारणों से मकान में आग लगने से दो बच्चों सहित मां की मौत हो गई है जबकि पिता गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हरैया कस्बे में आज सुबह तड़के तड़क सुनील कुमार के घर में अचानक से आग लग गई , जिस समय आग लगी उस समय घर के लोग गहरी नींद में सो रहे थे। बताया जाता है कि आग लगने के कारण सुनील कुमार की पत्नी पूजा केसरवानी, उसकी बेटी सौरभी तथा चार महीने के मासूम का मासूम बेटा आग की चपेट में आ गया।
आग के साथ-साथ कमरे में धुआं भरने में भी तीनों का दम घुटने लगा जिस कारण तीनों की मौत हो गई। अपनी पत्नी में बच्चों को बचाने के चक्कर में सुनील भी आग की चपेट में आ गया जिस कारण वह भी घायल हो गया है। आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंची और उसने आग पर काबू पाया। एक साथ तीन मौत की घटना से कस्बे में शोक व्याप्त है।