सांसद ने मुस्लिमों को डराया-नही कर पाओगे दूसरी शादी
एसटी हसन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी देश के भीतर मुसलमानों को मजदूर बनाकर रखना चाहती है।
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे वैसे राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं के बीच अपने दल की पैठ बनाने को तरह-तरह के बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद ने मुस्लिमों को भाजपा की ओर से कॉमन सिविल कोड लाने का खौफ दिखाते हुए कहा है कि इस कानून के लागू हो जाने के बाद मुस्लिम दूसरी शादी नहीं कर पाएंगे।
समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने मुरादाबाद में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी देश के भीतर मुसलमानों को मजदूर बनाकर रखना चाहती है। भाजपा की ओर से बहुत जल्द कॉमन सिविल कोड लाया जाने वाला है। उन्होंने कहा है कि कौम के लिए मैं मुस्लिमों से इतनी दरख्वास्त करना चाहता हूं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अल्लाह के वास्ते विभिन्न पार्टियों के बीच बंट मत जाना।
चुनाव के दौरान आपका सिर्फ एक ही मकसद होना चाहिए कि भाजपा को हराना है। सपा सांसद ने कहा है कि भाजपा ने देश के अंदरूनी हालातों को बेहद खराब कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा की सरकार के रहते कॉमन सिविल कोड आया तो मुस्लिमों के अधिकार छिन जाएंगे। यह कानून आने के बाद मुस्लिम दूसरी शादी नहीं कर पाएंगे, इसके अलावा मुस्लिम पर्सनल लॉ भी खत्म हो जाएगा। मुस्लिमों के शैक्षिक संस्थानों का माइनॉरिटी रुतबा खत्म हो जाएगा। इसके बाद मुस्लिम संस्थाओं में 50 प्रतिशत मुस्लिमों के पढ़ने का अधिकार भी छीन लिया जाएगा। यदि मुस्लिम चुनाव में बंटे तो इसके नतीजे घातक होंगे।