सांसद और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य टीम को बुलाकर अपने परिवार व स्टाफ सहित कुल 24 सदस्यों की कोरोना जाँच कराई

Update: 2021-04-12 11:45 GMT

फर्रूखाबाद।  उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद के भाजपा सांसद एवं रेलवे स्थायी संसदीय सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश राजपूत व उनकी धर्मपत्नी पूर्व फर्रूखाबाद जिला अध्यक्ष सौभाग्यवती आज कोरोना जाँच में संक्रमित पाये गये ।

यह जानकारी भाजपा सांसद के प्रतिनिधि अनूप मिश्रा ने यूनीवार्ता को दी। उन्होने बताया कि सांसद श्री राजपूत ने फर्रूखाबाद ठण्डी सड़क स्थित अपने आवास पर आज सोमवार को सुबह 10 बजे कोरोना जाँच करने वाली स्वास्थ्य टीम को बुलाकर अपने परिवार व स्टाफ सहित कुल 24 सदस्यों की कोरोना जाँच कराई। इसी माह सांसद को एक बार कोरोना वैक्सीन लगने के बाद उन्हे व उनकी पत्नी सौभाग्यवती की आज कोरोना जांच रिपोर्ट आते ही सांसद दंपत्ति ने खुद को होम क्वारेंटाइन किया।

सांसद व उनकी धर्मपत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने से भाजपा प्रत्याशियों का पंचायत चुनाव प्रभावित होने की आशंकाएं उत्पन्न हो गयी।



 


Tags:    

Similar News