बेटे के हाथों पब्जी गेम ले गया मां की जान- नाबालिग ने दागी 6 गोलियां

गेम खेलने से मना किए जाने पर नाराज हुए 16 साल के बेटे ने अपनी मां को गोली मारकर सदा के लिए उसकी आवाज को खामोश कर दिया है;

Update: 2022-06-08 06:53 GMT

लखनऊ। राजधानी में पब्जी गेम खेलने से मना किए जाने पर नाराज हुए 16 साल के बेटे ने अपनी मां को गोली मारकर सदा के लिए उसकी आवाज को खामोश कर दिया है। मां की हत्या करने के बाद आरोपी शव के साथ 3 दिन रहा। इस दौरान आरोपी किशोर ने अपनी 10 साल की बहन को भी डरा धमका कर घर से बाहर जाने से रोके रखा। शव के भीतर जब बदबू आने लगी तो सेना में अधिकारी पिता को हत्यारोपी बेटे ने खुद फोन करके बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है। पिता की सूचना पर मंगलवार की रात मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को घर से बाहर निकाला है।

बताया जा रहा है कि लखनऊ के पीजीआई इलाके में मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले नवीन कुमार सिंह जो सेना में जूनियर कमीशन ऑफीसर हैं, ने यमुना पुरम कॉलोनी में अपना मकान बना रखा है। उनकी पोस्टिंग आजकल पश्चिम बंगाल में चल रही है। मकान पर उनकी 40 वर्षीय पत्नी साधना अपने 16 और बेटे 10 वर्षीय बेटी के साथ रह रही थी। बेटे ने मंगलवार की रात अपने पिता को वीडियो कॉल करने के बाद बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है। उसने पिता को अपनी मां का शव भी दिखाया। नवीन कुमार सिंह ने तुरंत अपने एक रिश्तेदार को फोन करते हुए उसे तत्काल अपने घर भेजा। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर के हालात को देखकर दंग रह गई।

बुधवार को एडीसीपी कासिम आब्दी ने बताया है कि 16 वर्षीय किशोर मोबाइल पर पब्जी गेम खेलने का शौकीन था। लेकिन मृतका उसे खेलने से रोकती थी। शनिवार की रात भी मृतका ने अपने बेटे को गेम खेलने को लेकर डांट फटकार लगाई थी। जिससे बेटा नाराज हो गया और रात तकरीबन 2.00 बजे जब साधना गहरी नींद में थी तो उसने पिता की अलमारी से पिस्टल निकाली और दनादन 6 गोलियां मारकर मां की हत्या कर दी। इसके बाद बहन को डरा धमका कर उसने उसी कमरे में बंद किए रखा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Tags:    

Similar News