36 घंटे में बीस से ज्यादा की मौत

बेकाबू होते कोरोना संक्रमण से अकेले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पिछले 36 घंटे के दौरान 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है

Update: 2021-04-30 11:20 GMT

सहारनपुर। बेकाबू होते कोरोना संक्रमण से अकेले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पिछले 36 घंटे के दौरान 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 750 नए संक्रमित निकले हैं ।

सहारनपुर मंडल के शामली में 24 घंटे के दौरान 84 संक्रमित निकले और मुजफ्फरनगर में 892, शामली में दो वकीलों समेत चार लोगों की मौत हुई और मुजफ्फरनगर में दो लोगों ने दम तोड दिया। सहारनपुर जिले में पिछले 12 घंटे में एडीजे कृष्ण कुमार पांडे की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। हालांकि उनका बस्ती जिले में तबादला हो गया था और उन्होंने 15 अप्रैल को चार्ज भी छोड दिया था लेकिन तभी कोरोना संक्रमित हो गए थे।

जिले में कोरोना से कुल 218 लोग जान गंवा चुके है। 140 से ज्यादा मौत पहली लहर में हुई थी और 78 मौत दूसरी लहर के चलते हुुई है। एडीजे पांडे का निधन प्राइवेट कोविड अस्पताल वी ब्रास में हुआ। वह वेंटीलेटर पर थे । जिले में अब सक्रिय कोरोना रोगी चार हजार के करीब है। बडी संख्या में लोग घरों पर ही उपचाराधीन है। रोगियों के सामने अस्पतालों में बिस्तर, आक्सीजन और जरूरी दवाइयों के अकाल का सामना करना पड रहा है।

दारूल उलूम देवबंद के दिवंगत मोहतमिम मौलाना कारी तैयब के जीवन पर्यन्त पेशकार रहे मौलाना अब्दुल हक के दूसरे नंबर के बेटे मसूद हाशमी का बीती रात साढे नौ बजे नई दिल्ली के मूलचंद अस्पताल में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। उनके बडे भाई मौलाना अब्दुल्ला जावेद ने आज बताया कि मसूद हाशमी नई दिल्ली आकाशवाणी केंद्र पर उर्दू विभाग की विदेशी सर्विस में कार्यक्रम अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे। वह न्यूरोलोजी विभाग के चिकित्सक डा.नीरज को दिखाने मूलचंद अस्पताल में अप्रैल माह के शुरू में गए थे और तभी से वहीं पर उपचाराधीन थे। बीती रात उनकी सांसे थम गई।

कांग्रेस के सहारनपुर सदर के विधायक मसूद अख्तर की बहन और जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष के पति केपी सैनी एडवोकेट की मौत हो गई है।

वार्ता



 


Tags:    

Similar News