UP में हुए आधा दर्जन से अधिक IPS अफसरों के तबादले

शासन ने चुनाव से पहले कानून व्यवस्था को पुख्ता करने के लिये आधा दर्जन से अधिक आईपीएस अफसरों के तबादले किये हैं;

Update: 2022-01-06 06:21 GMT

लखनऊ। शासन ने चुनाव से पहले कानून व्यवस्था को पुख्ता करने के लिये आधा दर्जन से अधिक आईपीएस अफसरों के तबादले किये हैं। आईपीएस अजय कुमार का जनपद हरदोई से तबादला कर वाराणसी के एसएसपी के पद पर कार्यरत किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार का देर रात्रि शासन ने सात आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिये हैं। वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत को चित्रकूट रेंज का आईजी बनाया है। पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ को हरदोई का पुलिस कप्तान बनाया है और हरदोई पुलिस कप्तान का तबादल कर वाराणसी का एसएसपी बनाया है। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी को जनपद बहराइच का कप्तान बनाया गया है। एसपी ईओलब्ल्यू स्वप्निल ममगाई को कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। 1090 में कार्यरत डीआईजी रविशंकर छवि को जेल हेडक्वार्टर का डीआईजी बनाया गया है। बहराइच के पुलिस कप्तान सुजीता सिंह को एसपी 1090 बनाया है। कानपुर में कार्यरत डीसीपी सोमेंद्र मीणा को एसपी पूर्वी आगरा बनाया गया है।



Tags:    

Similar News