MLA का कारनामा-अंत्येष्टि स्थल पर हाजी शाह शमशान घाट का शिलापट
अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के बाद श्मशान घाट के नाम में परिवर्तन करते हुए हाजी शाह श्मशान घाट का शिलापट लगा दिया गया।
सहारनपुर। प्राचीन शिव मंदिर बैकुंठ धाम शमशान घाट की भूमि पर समाजवादी पार्टी के विधायक की ओर से कराए गए अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के बाद श्मशान घाट के नाम में परिवर्तन करते हुए हाजी शाह श्मशान घाट का शिलापट लगा दिया गया। मामला सामने आने के बाद राजनैतिक सरगर्मियां तेजी के साथ बढ़ गई हैं।
दरअसल महानगर के बाबा लालदास रोड स्थित शिव मंदिर बैकुंठ धाम शमशान घाट की भूमि पर हाल ही में पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के सदर विधायक संजय गर्ग की ओर से अपनी विधायक निधि के अंतर्गत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के माध्यम से अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता जब किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे तो वहां पर भाजपा नेता दिनेश सेठी की नजर शमशान घाट पर लगे शिलापट के ऊपर जाकर टिक गई। दिनेश सेठी ने बताया है कि महानगर के इस शमशान घाट का नाम पिछले समय से ही शिव मंदिर बैकुंठ धाम है। लेकिन सपा विधायक ने अंत्येष्टि स्थल पर हाजी शाह श्मशान घाट का शिलापट लगाते हुए नाम बदलकर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है।
उन्होंने कहा है कि सपा एमएलए की इस कारगुजारी से हिंदू समाज की भावना आहत हुई है। इसके लिए विधायक को सार्वजनिक तौर पर महानगर के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।