मंत्री के आदेश- अवैध अतिक्रमण को हटाया जाये तत्काल

विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि भूखण्ड की साफ-सफाई आदि कार्य प्रारम्भ कराया जा चुका है

Update: 2021-06-30 15:26 GMT

लखनऊ। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन एवं संस्कृति डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने भारत रत्न डॉ0 भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र हेतु लखनऊ में ऐशबाग स्थित आवंटित भूखण्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि भूखण्ड की साफ-सफाई आदि कार्य प्रारम्भ कराया जा चुका है।

राज्यमंत्री ने डॉ0 नीलकंठ तिवारी भारत रत्न डॉ0 भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र के नवीन भवन की कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था कांस्ट्रक्शन एण्ड डिजाईन सर्विसेज के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र का निर्माण तेजी से गुणवत्तापूर्ण कराया जाये, जिससे मुख्यमंत्री द्वारा दी गयी समय सीमा के अन्तर्गत समस्त कार्य पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि यह केन्द्र बाबा साहब की स्मृतियों को समर्पित है, अतएव निर्माण में यह ध्यान रखा जाये कि यहां बड़ी संख्या में अनुयायी एवं अन्य श्रद्धालुओं के साथ-साथ बाबा साहब के जीवन पर शोध एवं अध्ययन करने वाले शोधार्थियों एवं विद्वानों का भी नियमित रूप से आगमन होगा, इसलिए प्रस्तावित निर्माण में पार्किंग एवं अन्य जन सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाये। प्रस्तावित संदर्भ पुस्तकालय में बाबा साहब के जीवन एवं दर्शन से सम्बन्धित ग्रन्थों एवं अभिलेखों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए आभासी संग्रहालय भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जाये।

राज्यमंत्री ने डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने यह भी निर्देश दिये कि आवंटित भूखण्ड के आसपास अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाये तथा पहुँच मार्ग का सौन्दर्यीकरण करा लिया जाये। निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव, संस्कृति विभाग को निर्देश दिया कि डॉ0 भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र के निर्माण का सतत् पर्यवेक्षण करते हुए उन्हें नियमित रूप से प्रगति से भी अवगत कराया जाये। निरीक्षण में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News