भरभराकर गिरी निर्माणाधीन इमारत-मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका

मलबे को हटाने में स्थानीय लोग भी पुलिस और फायर कर्मियों की मदद कर रहे हैं।

Update: 2021-09-01 13:29 GMT

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी इलाके में बन रही इमारत अचानक से भरभराकर नीचे आ गिरी। आशंका जताई जा रही है कि भरभराकर नीचे गिरी बिल्डिंग के मलबे में कई लोग दबे हुए हो सकते हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और उसने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। मलबे को हटाने में स्थानीय लोग भी पुलिस और फायर कर्मियों की मदद कर रहे हैं।

बुधवार को जनपद के फतेहगंज पश्चिमी इलाके में स्थित निर्माणाधीन इमारत भरभराकर अचानक से नीचे आ गिरी। बताया जा रहा है कि जमीदोंज हुआ मकान श्याम सुंदर का था, जिसमें वह अपने परिवार जनों के साथ रह रहा था। अपराहन तकरीबन पांच हुए इस हादसे में भरभराकर जमीदोंज हुए मकान के मलबे में अभी भी परिवार के लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। तेेज आवाज के साथ मकान गिरने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत की हादसे की पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंच गई है और उसने वहां पर बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। मलबे को हटाने में स्थानीय लोग भी पुलिस और फायर कर्मियों की मदद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि भरभराकर नीचे गिरी बिल्डिंग काफी पुरानी थी और उसके नव निर्माण का काम चल रहा था। पुलिस का कहना है कि मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी हैं।



 


Tags:    

Similar News