वन विभाग के जाल में फंसा आदमखोर भेड़िया- डेढ़ महीने से...

वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है जबकि अभी दो अन्य भेड़िए नदी के कछार में मौजूद हैं।

Update: 2024-08-29 13:20 GMT

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के महसी इलाके में आतंक का पर्याय बने आदमखोर भेड़िए के कुनबे के एक भेड़िए को गुरुवार को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है जबकि अभी दो अन्य भेड़िए नदी के कछार में मौजूद हैं।

जिले के हरदी इलाके में बीते डेढ़ माह से आतंक का पर्याय बने एक आदमखोर भेड़िए को वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर पकड़ लिया है। हरवंश पुरवा ग्राम के किनारे स्थित गन्ने के खेत से आदमखोर भेड़िए को पकड़ा गया है।

प्रभागीय वनाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि अभी दो और भेड़िए का मूवमेंट कछार में है। उनको भी पकड़ने के प्रयास किए जा रहें हैं।

गौरतलब है कि पूर्व में भी तीन आदमखोर भेड़िए पकड़े जा चुके हैं।

वार्ता

Tags:    

Similar News