माफिया अतीक का रिश्तेदार निकला जीएसटी चोर-किया अरेस्ट
एसटीएफ ने मेरठ में होटल ब्रॉडवे के मालिक कमर अहमद काजमी को अरेस्ट कर लिया है।
मेरठ। एसटीएफ की ओर से की गई जांच पड़ताल में जीएसटी चोर निकले माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार होटल एवं ग्लास कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ ने मेरठ में होटल ब्रॉडवे के मालिक कमर अहमद काजमी को अरेस्ट कर लिया है।
महानगर के कैंट रोड तिवारी कैंपस के सामने बनी कोठी में रहने वाले माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार कमर अहमद काजमी के गढ़ रोड पर स्थित ब्रॉडवे इन होटल पर छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया है।तकरीबन 100 करोड रुपए की जीएसटी चोरी के मामले की गोपनीय जांच कर रही मेरठ एवं लखनऊ एसटीएफ द्वारा माफिया अतीक अहमद एवं अखलाक के खिलाफ कार्यवाही के दौरान कमर अहमद काजमी से पूछताछ की थी।जिसके चलते बृहस्पतिवार की देर रात महानगर में पहुंची एसटीएफ की टीम द्वारा होटल कारोबारी को पहले सिविल लाइन थाने बुलाया गया। इसके बाद की गई जांच पड़ताल के बाद कमर काज़मी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी मिल रही है कि गिरफ्तार किए गए कमर अहमद काजमी की हापुड रोड पर गुड्स ग्लास कंपनी है, जिसमें शीशे बनाए जाते हैं। इसके अलावा उसकी आठ कंपनियों और हैं। दुबई में भी काजमी का ग्लास का बड़ा कारोबार है।एसटीएफ के एसपी बृजेश सिंह ने बताया है कि हाल ही में कमर अहमद काजमी दुबई से वापस मेरठ लौटा था, उसके खिलाफ काफी दिनों से जीएसटी के ई वे बिल बनाकर धोखाधड़ी के मामलों की जांच की जा रही थी।जांच में सामने आया है कि वह 100 करोड़ से भी अधिक की धोखाधड़ी कर चुका है। देर रात तक चली पूछताछ के बाद कमर का आदमी को अरेस्ट कर लिया गया है।फिलहाल जीएसटी की टीम कारोबारी के यहां से मिले दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है।