वक्फ बिल पास होने पर हाई अलर्ट- मुनव्वर राणा की बेटी हाउस अरेस्ट

पुलिसकर्मी मेरे आवास पर तैनात किए गए हैं उनके पास किसी भी प्रकार का कोई आदेश नहीं है।;

Update: 2025-04-04 10:38 GMT

लखनऊ। लोकसभा एवं राज्यसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2025 बहुमत के साथ पास हो गया है, लेकिन विपक्ष और मुस्लिम संसद के दोनों सदनों में पास हुए बिल का विरोध कर रहे हैं। इसी के चलते जारी किए गए हाई अलर्ट के बीच शायर मुनव्वर राणा की बेटी को पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट किया गया है।

शुक्रवार को लोकसभा एवं राज्यसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2025 के पास होने के बाद पहले जुमे पर राजधानी लखनऊ की मस्जिदों के बाहर हाई अलर्ट है।

इसी बीच शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट किया गया है, जिसके चलते सुमैया राणा के आवास पर भारी पुलिस और तैनात किया गया है।

पुलिस फोर्स की तैनाती और खुद को हाउस अरेस्ट को लेकर सोमैया राणा का कहना है कि जो पुलिसकर्मी मेरे आवास पर तैनात किए गए हैं उनके पास किसी भी प्रकार का कोई आदेश नहीं है।

उन्होंने कहा है कि मात्र अफवाह की बुनियाद के आधार पर पुलिस हमारे घर के बाहर पहरा दे रही है जो संविधान के खिलाफ है।Full View

Tags:    

Similar News