शराब के शौकीन चोरों की गाज गिरी पुलिस पर-दो लाईन हाजिर,मचा हड़कंप

पहुंची पुलिस भी भौचक्का खड़ी देखती रह गई। घटनास्थल पर पुलिस के देरी से पहुंचने के मामले का संज्ञान लेते हुए

Update: 2021-12-06 09:19 GMT

आगरा। मौका तलाशकर अंग्रेजी शराब के ठेके के भीतर घुसे चोर किसी एक ब्रांड की शराब चोरी कर ले जाने की बजाय इत्मीनान के साथ अपना शौक पूरा करने के लिए अलग-अलग ब्रांड की शराब की पेटियां चोरी करके आराम के साथ फरार हो गए। शराब चोरों के इस अंदाज को देखकर जांच के लिए पहुंची पुलिस भी भौचक्का खड़ी देखती रह गई। घटनास्थल पर पुलिस के देरी से पहुंचने के मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी की ओर से इंस्पेक्टर एवं चौकी प्रभारी को हटा दिया गया है।

फतेहपुर सीकरी की चौमा शाहपुर पुलिस क्षेत्र में एक सुनसान इलाके में चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित अंशुमन चाहर के शराब के ठेके में शनिवार की रात को चोर मौका हाथ लगने के बाद दीवार तोड़कर भीतर घुस गए। ठेके में घुसे चोर किसी एक ब्रांड की शराब की पेटियां उठाकर ले जाने के बजाय इत्मीनान से अलग-अलग ब्रांड की चयनित करते हुए ठेके के भीतर गल्ले में रखी तकरीबन 30 हजार रुपए की नगदी भी शराब के साथ समेटकर फरार हो गए। शराब के ठेके में तकरीबन ढाई लाख रुपए की शराब और 30 हजार रुपए की नगदी चोरी हो जाने की घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने घटना की विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए इंस्पेक्टर फतेहपुर सीकरी जयराम शुक्ला के पास फोन मिलाया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि वह अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं और तत्काल वहां पर जा रहे हैं। कोतवाली के जिम्मेदार इंस्पेक्टर का यह जवाब सुनकर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर की। चौकी प्रभारी अनुज फौगाट ने भी उस समय तक घटनास्थल का निरीक्षण नहीं किया था। एसएसपी ने इस मामले में इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी की लापरवाही मानते हुए दोनों को रिजर्व पुलिस लाइन भेज दिया है। शराब ठेके के कर्मचारी संजू बघेल की तहरीर पर फतेहपुर सीकरी थाना पुलिस चोरी का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

Tags:    

Similar News