कपड़ा व्यापारी से हुई लूट के लाखों रूपये और बरामद- वांछित को भेजा जेल

पुलिस ने कब्जे से लूट के 2.50 लाख रुपये बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कारागार भेज दिया है।

Update: 2022-10-18 14:33 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कपड़ा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कब्जे से लूट के 2.50 लाख रुपये बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कारागार भेज दिया है।

गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कपड़ा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना में वांछित 01 अभियुक्त को थानाक्षेत्र सदर बाजार, यमुनानगर, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम हुजैफा उर्फ उजैफा पुत्र जान मौहम्मद निवासी गली नंबर 11 लद्दावाला, थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर है। अभियुक्त की निशादेही पर शाहपुर चौराहा शामली बाईपास के पास खेत से लूट के 2.50 लाख रुपये बरामद किए गए।

ज्ञात हो कि दिनांक 5 अक्टूबर 2022 को वादी अर्पित जग्गा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि जब वह अपने घर से अंसारी रोड स्थित दुकान पर जा रहे थे तो रास्ते में 2 बाइकों पर सवार 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा उनपर हमला किया तथा रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एसओजी एवं थाना कोतवाली नगर पुलिस की टीम गठित की गयी थी। गठित की गयी टीम द्वारा दिनांक 08.10.2022 को उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा 01 करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी की गयी थी।

गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कसाना, देवपाल सिह, हैड कांस्टेबल अशोक खारी, जितेन्द्र त्यागी, राजीव भारद्वाज, अनुज कुमार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News