तैयार हुई सैकड़ों तांत्रिकों की कुंडली-अब पुलिस करेगी निगरानी

पुलिस द्वारा इनके ऊपर नजदीक से निगाह रखी जाएगी, ताकि इन तांत्रिकों के चक्कर में आगे से कोई और वारदात ना होने पाए।

Update: 2021-10-29 13:49 GMT

लखनऊ। तंत्र-मंत्र के फेर में परेशान लोगों को फंसाकर की जा रही टप्पेबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए अलर्ट हुई पुलिस ने तंत्र-मंत्र का काम करने वाले तांत्रिकों की जन्म कुंडली तैयार कर ली है। गोरखपुर में 254 तांत्रिकों की पहचान करते हुए पुलिस द्वारा इनके ऊपर नजदीक से निगाह रखी जाएगी, ताकि इन तांत्रिकों के चक्कर में आगे से कोई और वारदात ना होने पाए।

गोरखपुर जनपद में हाल के दिनों में तंत्र-मंत्र के फेर में फंसकर दो बड़ी घटनाएं होना सामने आई है। इसमें एक मामले में तो तांत्रिक ने 5 साल के बच्चे की बलि चढ़ाने के लिए उसकी हत्या कर दी। जबकि दूसरी वारदात में बलि चढ़ाने के लिए एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया। हालांकि इन दोनों ही घटनाओं का पुलिस भागदौड़ करते हुए खुलासा कर चुकी है। लेकिन इसके बाद से ही जनपद के सभी 29 थानों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जनपद के थानेदारों को तांत्रिकों और इस तरह के टप्पेबाजों को चिन्हित करते हुए उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस द्वारा अभी तक 259 तांत्रिकों की सूची तैयार कर ली गई है। जिनके ऊपर अब पुलिस द्वारा नजदीक से निगाहें रखी जा रही है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के तकरीबन हर बड़े शहर में तांत्रिकों की फौज अपना डेरा जमाकर बैठ गई है। सड़कों पर दौड़ने वाली बसों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर तांत्रिकों के बड़े-बड़े फ्लैैक्स, होर्डिंग और स्टीकर चस्पा किए गए हैं। जिसमें विभिन्न परेशानियों के नाम पर लोगों को निजात दिलाने का गारंटी देते हुए समाधान का आश्वासन दिया जाता है। ऐसे मामलों में अधिकतर लोगों के साथ ठगी की जाती है और बलि के नाम पर बच्चों की हत्याओं की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।

Tags:    

Similar News