कपिल देव ने की बूस्टर डोज महाअभियान की शुरुआत- बोले वैक्सीनेशन जरूरी

स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल द्वारा बारात घर गांधी कॉलोनी में फीता काटकर किया गया।

Update: 2022-08-07 11:55 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर विशेष बूस्टर डोज महा अभियान का शुभारंभ करते हुए सभी लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है, जो लोग कोरोना वैक्सीन की दो डीजे लगवा चुके हैं और उन्हें 6 महीने हो गए हैं तो उन्हें बूस्टर डोज अवश्य लगवानी चाहिए।

रविवार को जनपद में मुफ्त प्रिकॉशन ङोज मेगा अभियान का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल द्वारा बारात घर गांधी कॉलोनी में फीता काटकर किया गया।

इस मौके पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मुफ्त प्रिकॉशन डोज अभियान चलाया जा रहा है जो कि 30 सितंबर तक चलाया जाएगा। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्रो में जाकर निशुल्क प्रिकॉशन डोज लगवाएं।

शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विपिन कुमार, डॉ सत्यपाल सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, भाजपा जिला मंत्री पिछड़ा वर्ग विजय वर्मा, भाजपा जिला मंत्री रेनू गर्ग, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा, डॉ राकेश बंसल ,कमल कुमार, इमरान खान वी सी सी एम ,जसप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News