कांवडियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न होः DM-SSP

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सदभाव के वातावरण में सम्पन्न कराना प्राथमिकता है

Update: 2022-06-30 13:56 GMT

मुजफफरनगर। जिला पंचायत सभागार में कांवड यात्रा की समीक्षा में जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सदभाव के वातावरण में सम्पन्न कराना प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओ को जनपद की सीमा के अन्तर्गत किसी प्रकार की कठिनाई नही होने दी जायेगी। उन्होने कहा कि पुलिस अधिकारी अपने आंवटित क्षेत्र का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेगे कि उनके रास्ते में कांवडियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। उन्हेाने कहा कि साफ- सफाई एवं स्वच्छता का भी निरीक्षण कर लें। उन्होंने बताया कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि शिविर संचालकों द्वारा कांवडियों की मद्द के लिए लगाये गये शिविर सभी मानक एवं शर्ते पूर्ण करते है यदि कोई कमियां है तो उन्हें चिन्हित करे और पूर्ण करायें। उन्हेाने कहा कि सतत् भ्रमणषील रह कर जनपद से गुजरने वाले कांवडियों को कोई असुविधा न होने दे और स्वविवेक से निर्णय लेकर समस्या का त्वरित समाधान कराये।

जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान लगाये गये अधिकारी अपने-अपने कार्य को पूर्ण कर अगली बैठक में कार्य पूर्ण का प्रमाण पत्र देगे। कांवड यात्रा के दौरान किसी भी अधिकारी की सिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, एस0पी0सिटी0 अर्पित विजय वर्गीय, सभी एस0डी0एम0 सहित कांवड यात्रा से सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News