इस गांव में मंत्री संजीव और कपिल कल करेंगे इंटर कॉलेज का शिलान्यास

मुजफ्फरनगर विधानसभा के गांव चांदपुर में इंटर कॉलेज का शिलान्यास कल 7 अगस्त को किया जाएगा।

Update: 2022-08-06 14:32 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 संजीव बालियान द्वारा मुजफ्फरनगर विधानसभा के गांव चांदपुर में इंटर कॉलेज का शिलान्यास कल 7 अगस्त को किया जाएगा।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि उनके विशेष आग्रह पर क्षेत्र को दो इंटर कॉलेज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वीकृत किए गए जिनमें एक इंटर कॉलेज का ग्राम बिलासपुर में निर्माण कार्य प्रगति पर है जबकि चांदपुर में इंटर कॉलेज की जमीन ना मिल पाने के कारण विलम्ब हो गया किंतु इंटरनेशनल शूटर नेहा तोमर की माताजी श्रीमती रेणु चौधरी पत्नी श्री राजीव चौधरी ने मंत्री कपिल देव के विशेष आग्रह पर अपनी जमीन दान दी। इस इंटर कॉलेज का कल शिलान्यास किया जाएगा।

मंत्री कपिल देव कहा कि गांव में इंटर कॉलेज का निर्माण होने से गांव तथा आस-पास के मध्यम एवं निम्न वर्ग के बालकों को सुविधा होगी जो किसी कारणवश शहर में पढने के लिए आने में असमर्थ थे। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के चंहुमुखी विकास को प्रतिबद्ध है।

Tags:    

Similar News