लखनऊ में सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी पुलिस से भिड़े-जबरदस्त प्रदर्शन

सरकार की ओर से की जा रही तमाम कोशिशों के बावजूद सहायक शिक्षक भर्ती का मामला सुलझता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है;

Update: 2021-12-28 10:51 GMT

लखनऊ। सरकार की ओर से की जा रही तमाम कोशिशों के बावजूद सहायक शिक्षक भर्ती का मामला सुलझता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। विधान भवन के सामने 97000 सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। अभ्यर्थियों की ओर से अतिरिक्त पदों पर तुरंत भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग उठाई गई। इस दौरान विधानसभा के बाहर मौजूद सुरक्षा बलों के जवानों की अभ्यर्थियों के साथ जोरदार झड़प भी हुई।

मंगलवार को राजधानी लखनऊ में विधानसभा के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा। विधान भवन के सामने हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा काटा और अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस व सुरक्षा बलों के जवानों ने हालात को संभालने का प्रयास किया, मगर अभ्यर्थियों की भीड़ के आगे वह असहाय से दिखाई दिए। हालाकि बाद में कड़क मशक्कत के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा हालातों को बामुश्किल नियंत्रण में किया गया। शिक्षक अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन की वजह से काफी समय तक विधानसभा के बाहर अफरा-तफरी के हालात बने रहे।



Tags:    

Similar News