कुलदीप सेंगर केस में CBI ने DM सहित दो IPS और एक PPS को माना दोषी
दुष्कर्म का आरोप सिद्ध होने पर बांगरमऊ के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जेल जा चुका है।
लखनऊ। सीबीआई (CBI) ने उन्नाव रेप केस की जांच कर रही तत्कालीन डीएम सहित दो IPS और एक पीपीएस को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है। CBI ने जिनके विरुद्ध कार्रवाई की सिफारिश की उनमें तत्कालीन डीएम अदिति सिंह, दो पूर्व एसपी नेहा पांडेय और पुष्पांजलि शामिल हैं। इसके अलावा तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा सिंह के विरुद्ध भी कार्रवाई की सिफारिश की है। CBI ने चारों अधिकारियों को पूरे मामले में लापरवाही करने का दोषी माना है। सीबीआई ने चारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है।
दरअसल, दुष्कर्म का आरोप सिद्ध होने पर बांगरमऊ के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जेल जा चुका है। CBI ने उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस मामले में तत्कालीन डीएम अदिति सिंह, एसपी नेहा पांडेय और पुष्पांजलि व अपर पुलिस अधीक्षक रहे अष्टभुजा प्रसाद सिंह की ओर से भी लापरवाही की गई। इसके मद्देनजर इन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
आपको बता दें कि 24 जनवरी से 26 अक्टूबर तक अदिति सिंह उन्नाव की जिलाधिकारी रही थीं। 2 फरवरी 2016 से 26 अक्टूबर 2017 तक नेहा पांडे पुलिस अधीक्षक रहीं। 27 अक्टूबर 2017 से 30 अप्रैल 2018 तक पुष्पांजलि सिंह पुलिस अधीक्षक रहीं। अदिति अभी हापुड़ की जिलाधिकारी हैं। पुष्पांजलि सिंह पुलिस अधीक्षक (रेलवे गोरखपुर) हैं। नेहा पांडे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईबी(IB) में हैं। अष्टभुजा सिंह पीएससी फतेहपुर में कमांडेंट हैं। पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को इस जुर्म में उम्रकैद की सज़ा सुनाई जा चुकी है। और पीड़िता के पिता के मर्डर में दस साल की सज़ा कुलदीप को सुनाई गई है।