IMS यूनिवर्सिटी में पांचवी मंजिल से गिरी लिफ्ट-8 छात्र घायल

यूनिवर्सिटी कैंपस में बहु मंजिला बिल्डिंग में आने जाने के लिए लगाई गई लिफ्ट पांचवीं मंजिल से धड़ाम से नीचे आ गिरी

Update: 2022-04-27 10:01 GMT

गाजियाबाद। आईएमएस यूनिवर्सिटी कैंपस में बहु मंजिला बिल्डिंग में आने जाने के लिए लगाई गई लिफ्ट पांचवीं मंजिल से धड़ाम से नीचे आ गिरी। अचानक हुए इस हादसे में तकरीबन आधा दर्जन से भी अधिक छात्र घायल हो गए हैं, जिनमें से 3 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल हुए छात्रों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार की दोपहर महानगर की आईएमएस यूनिवर्सिटी कैंपस के ध्रुव बॉयज हॉस्टल में छात्र-छात्राओं के आने जाने के लिए लगाई गई लिफ्ट के माध्यम से बीबीए, बीसीए और एमआईबी के 10 छात्र बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से नीचे आ रहे थे। इसी दौरान छात्र-छात्राओं को ला रही लिफ्ट में कुछ आवाज हुई और वह धड़ाम से नीचे आ गिरी। हादसे के बाद मौके पर बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

यूनिवर्सिटी के भीतर हादसा होने की सूचना पर एसडीएम सदर विजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घायल हुए छात्रों से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि लिफ्ट गिरने की इस घटना में 8 छात्र घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायल हुए सभी छात्रों को मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News