हाईवे पर खड़ा किया ट्रक तो हर घंटे देना होगा जुर्माना
हाईवे पर खराबी आने के कारण खड़ा किये जाना बताते हुए ट्रकों अब सडक किनारे खड़ा नही किया जा सकेगा
कानपुर। हाईवे पर खराबी आने के कारण खड़ा किये जाना बताते हुए ट्रकों अब सडक किनारे खड़ा नही किया जा सकेगा। खड़े ट्रकों के कारण लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए यातायात विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से योजना तैयार की गई है। अब भारी वाहन स्वामियों के ऊपर प्रति घंटे के हिसाब से जुर्माना लागू करने की तैयारी की गई है। जल्द ही इस व्यवस्था को अमलीजामा पहनाते हुए लागू कर दिया जाएगा।
दरअसल देश के भीतर जितने भी हाईवे है। उनके ऊपर से भारी संख्या में ट्रक माल लेकर चलते हैं। लेकिन आमतौर पर देखा जा रहा है कि माल लेकर जा रहे ट्रकों को चालक कहीं भी हाईवे पर खड़ा कर देते हैं। काफी समय तक एक ही स्थान पर ट्रक के खड़े रहने से अनेक बार हादसे हो जाते हैं। इसके अलावा ट्रक के खड़े हो जाने से रास्ता भी संकरा हो जाता है, जिससे पीछे आने वाले वाहनों को आवागमन में परेशानी तैयार होती है। इसी तरह कानपुर शहर से होकर कई हाईवे गुजरते हैं, जिनमें इटावा-चकेरी हाईवे, कालपी रोड, हमीरपुर-सागर मार्ग और जीटी रोड प्रमुख सड़क मार्ग हैं। अक्सर इन राजमार्गों पर वाहन खराब और दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी कई कई दिन वाहन जहां के तहां खड़े रहते हैं। जिससे अक्सर राजमार्गों के ऊपर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जाम की समस्या से निपटने और चालकों की मनमानी को रोकने के लिए अब यातायात विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने पहल करते हुए एक बैठक कर प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें खराब और क्षतिग्रस्त होने वाले वाहनों के चालक और मालिक की यह जिम्मेदारी होगी कि वह जल्द से जल्द अपने वाहन को वहां से हटाकर रास्ते को खाली करें। जिससे दूसरे वाहनों का समय खराब नहीं हो और लोगों के सामने जाम की समस्या के साथ दुर्घटना की समस्या खड़ी ना हो। अगर ऐसा नहीं किया जाता है या वाहन हटवाने में गाड़ी मालिक और चालक लापरवाही बरतता है तो मालिक के चला प्रति घंटे के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।