HC की मेहनत रंग लाई- एक बेटा SDM, दूसरा नायब तहसीलदार बना
इस दुनिया में ऐसे सिर्फ मां-बाप ही हैं, जो चाहते हैं कि उनके बच्चे उनसे भी बढ़कर नाम कमाएं,
फिरोजाबाद। एक पिता का सपना होता है कि उसके बच्चे पढ़-लिखकर कामयाब इंसान बने। अगर किस्मत ज्यादा ही अच्छी हो, तो बच्चे बड़े होकर पिता से भी बड़े अफसर बन जाते हैं। इससे ज्यादा तो खुशी की बात और कुछ भी नहीं हो सकती। इस दुनिया में ऐसे सिर्फ मां-बाप ही हैं, जो चाहते हैं कि उनके बच्चे उनसे भी बढ़कर नाम कमाएं, उनसे बड़ा मकाम हासिल करें। अन्य सभी चाहते हैं कि कोई भी उनसे आगे न बढ़े। ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया है यूपी पुलिस के हैड कांस्टेबिल ने। उनके बच्चों ने अपने पिता से भी दो कदम आगे बढ़कर कामयाबी हासिल की है।
फिरोजाबाद निवासी अशोक मथुरा कोतवाली में हैड कांस्टेबिल के पद पर तैनात हैं। उनके दो जुड़वा बेटे हैं मोहित और रोहित। प्रत्येक पिता की तरह अशोेक ने भी अपने पुत्रों को अच्छी शिक्षा दी। अच्छे संस्कार दिये। उन्हें पढ़ाया। उनका एक ही सपना था कि उनके दोनों बेटे कामयाब हो जायें। बच्चों को पढ़ाने के लिए अशोक ने जीतोड़ मेहनत की। बच्चों ने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात पढ़ाई की और इसका परिणाम उन्हें मिला। यूपीपीसीएस परीक्षा में दोनों भाईयों ने सफलता प्राप्त की है। जहां मोहित एसडीएम बन गये हैं, वहीं रोहित को नायब तहसीलदार का पद प्राप्त हुआ है। दोनों मेधावियों ने अपने पिता को साकार करते हुए अपने पिता से दो कदम आगे बढ़कर सफलता हासिल की है। दोनों भाईयों के चयन की जानकारी जब परिजनों को मिली, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वर्तमान में अशोक यादव का परिवार ट्रांस यमुना काॅलोनी में रह रहा है। बच्चों की कामयाबी पर उनके पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।