रात के अंधेरे में कट गया हरा भरा पीपल का पेड़-उखड़ गया शिवलिंग

शहर के महावीर चौक पर बने स्वरूप स्क्वायर मार्केट के सामने खड़ा हरा भरा पीपल का पेड़ रातो रात काट दिया गया

Update: 2021-12-15 11:37 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के महावीर चौक पर बने स्वरूप स्क्वायर मार्केट के सामने खड़ा हरा भरा पीपल का पेड़ रातो रात काट दिया गया और वहां पर स्थापित शिवलिंग तहस-नहस कर दिया। मामले का पता चलते ही हिंदू संगठन के लोग सिविल लाइन थाने पहुंचे और पुलिस को कार्यवाही की मांग करते हुए तहरीर दी।


शहर के महावीर चौक से प्रकाश चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर स्वरूप स्कवॉयर मार्केट का निर्माण पिछले दिनों ही किया गया था। पुराने रालोद कार्यालय के स्थान पर बने बाजार के बाहर काफी समय से पीपल का पेड़ खड़ा हुआ था और उसके नीचे कुछ श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग की स्थापना भी की गई थी। आसपास रहने वाले लोग रोजाना शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए वहां पर पूजा अर्चना भी करते थे। मंगलवार की देर रात तक सड़क किनारे खड़ा हरा भरा पेड़ रात के अंधेरे में काटकर धराशाई कर दिया गया और उसके नीचे रखे शिवलिंग को भी तोड़फोड़ कर छतिग्रस्त कर दिया। बुधवार की सवेरे जब इस मामले की जानकारी क्रांति सेना के पदाधिकारियों को लगी तो उनमें रोष उत्पन्न हो गया। संगठन के पदाधिकारी क्रांति सेना के प्रदेेशीय महासचिव मनोज सैनी की अगुवाई में थाना सिविल लाइन पहुंचे और पुलिस को तहरीर देते हुए पेड़ काटकर शिवलिंग को छतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई। क्रांति सेना का आरोप है कि संगठन के आरोपों पर सिविल लाइन थाना अध्यक्ष लीपापोती करते नजर आए। क्रांति सेना की ओर से चेतावनी दी गई है यदि इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई तो आगे आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग करने वालों में क्रांति सेना के महासचिव मनोज सैनी, देवेंद्र चौहान, लोकेश सैनी, आशीष मिश्रा, मंगत सिंह, भुवन मिश्रा और शैलेंद्र शर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।



Tags:    

Similar News