Watch Video~लालच- बागपत में दामाद ने ही कराया था ससुर का अपहरण

बागपत पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह और अपर पुलिस मनीष मिश्र ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि...

Update: 2020-10-27 14:59 GMT

बागपत उत्तर प्रदेश में बागपत की पुलिस ने लोहा व्यापारी के अपहरण का खुलासा करते हुए कहा कि इसकी साजिश रिश्ते के दामाद ने रची थी।

 बागपत पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह और अपर पुलिस  मनीष मिश्र ने यहां पत्रकारों को बताया कि बागपत में बड़ौत शहर के खत्री गढ़ी से सोमवार सुबह लोहा व्यापारी आदेश जैन का अपहरण कर लिया था। इसके लिये एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। उन्होंने बताया कि अपहरण और फिरौती वसूलने की प्लानिंग गौरव जैन और अभिषेक जैन ने रची थी। आरोपी गौरव जैन का भाई लोहा व्यापारी आदेश जैन के भाई का दामाद है।

उन्होंने बताया कि इन आरोपियों ने पूरी घटना को अंजाम देने के लिए कपड़े की दुकान पर काम करने वाले अमित तथा सुमित को 25 लाख रुपये में हायर किया। पांच लाख रुपये दिए भी गए। घटना को अंजाम देने के लिए एक कार भी खरीदी गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी गौरव जैन, अभिषेक जैन, अमित, सुमित, मोहसिन, अनुज, अश्वनी और रॉकी को गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयुक्त कार समेत मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

Tags:    

Similar News