Watch Video~लालच- बागपत में दामाद ने ही कराया था ससुर का अपहरण
बागपत पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह और अपर पुलिस मनीष मिश्र ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि...
बागपत । उत्तर प्रदेश में बागपत की पुलिस ने लोहा व्यापारी के अपहरण का खुलासा करते हुए कहा कि इसकी साजिश रिश्ते के दामाद ने रची थी।
बागपत पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह और अपर पुलिस मनीष मिश्र ने यहां पत्रकारों को बताया कि बागपत में बड़ौत शहर के खत्री गढ़ी से सोमवार सुबह लोहा व्यापारी आदेश जैन का अपहरण कर लिया था। इसके लिये एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। उन्होंने बताया कि अपहरण और फिरौती वसूलने की प्लानिंग गौरव जैन और अभिषेक जैन ने रची थी। आरोपी गौरव जैन का भाई लोहा व्यापारी आदेश जैन के भाई का दामाद है।
एक करोड़ की फिरौती के लिए लोहा व्यापारी के अपहरण की घटना का सफल/सम्पूर्ण अनावरण, घटना में संलिप्त 8 अभियुक्त 1 कार वैगन-आर,1 मो०सा० बुलेट,9 मोबाईल फोन व 05 लाख रूपये सहित गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई बाइट @CMOfficeUP @Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/1pKYAxkE3I
— Baghpat Police (@baghpatpolice) October 27, 2020
उन्होंने बताया कि इन आरोपियों ने पूरी घटना को अंजाम देने के लिए कपड़े की दुकान पर काम करने वाले अमित तथा सुमित को 25 लाख रुपये में हायर किया। पांच लाख रुपये दिए भी गए। घटना को अंजाम देने के लिए एक कार भी खरीदी गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी गौरव जैन, अभिषेक जैन, अमित, सुमित, मोहसिन, अनुज, अश्वनी और रॉकी को गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयुक्त कार समेत मोबाइल भी बरामद कर लिया है।