फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का माल खाक- दमकलकर्मियों ने पाया आग पर काबू

जनपद के सेक्टर 65 की एक पैकेजिंग फैक्ट्री में शॉटसर्किट की वजह से आग लग गई

Update: 2022-04-15 07:18 GMT

नोएडा। जनपद के सेक्टर 65 की एक पैकेजिंग फैक्ट्री में शॉटसर्किट की वजह से आग लग गई। आग की सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। कम्पनी में आग लगने से लाखों रूपये का सामन राख हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर-63 में पडने वाली पैकेजिंग फैक्ट्री में शॉटसर्किट से आग लग गई। आग लगता देख गार्ड ने तुरंत फायर बिग्रेड को फोन कर इसकी सूचना दे दी। सूचना पाकर तुरंत मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़िया आई। दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के दौरान आसपास की कम्पनियों को खाली कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि जिस दौरान कम्पनी में आग लगी उस दौरान कोई भी कर्मचारी कम्पनी के भीतर मौजूद नहीं था। कम्पनी मे आग लगने से लाखों रूपये का नुकसान हुआ है लेकिन गनीमत यह रही है कि कोई जनहानि नहीं हुई है।

Tags:    

Similar News