राजधानी में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में सोने एवं नगदी की लूट

पता चला है कि वारदात से पहले मंगलवार को बदमाशों के साथी द्वारा दुकान में रेडी की गई थी

Update: 2021-12-08 11:06 GMT

लखनऊ। राजधानी के अत्यंत ही व्यस्ततम इलाके में स्थित नामी-गिरामी ज्वैलरी शॉप पर धावा बोलते हुए बदमाश कर्मचारी को गोली मारकर गोल्ड एवं नगदी लूटकर आराम के साथ फरार हो गए। दुकान के भीतर ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले बाकायदा कई दिन तक होमवर्क करते हुए रेकी भी की थी। ज्वैलरी शॉप के कर्मचारी को गोली मारकर सोने एवं नकदी लूट की जानकारी पर दौड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शॉप के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

बुधवार को राजधानी के अलीगंज स्थित तिरुपति ज्वैलर्स के यहां तीन युवक दोपहर के समय ग्राहक बनकर पहुंचे। तीनों युवकों ने सोने के जेवरात खरीदने की इच्छा व्यक्त की और मांग पर दुकान का कर्मचारी श्रवण कुमार तीनों युवकों को जेवरात दिखाने लगा। जेवरात देखते समय तीनों युवक किसी बात को लेकर दुकान कर्मी श्रवण कुमार के साथ उलझ गए और उसे गोली मार दी। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली श्रवण कुमार के पेट में जाकर लगी। इससे पहले की गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचते, उससे पहले ही तीनों बदमाश ज्वैलरी शॉप के भीतर से तकरीबन आधा किलो सोना और नकदी लूटकर आराम के साथ फरार हो गए। राजधानी लखनऊ के घने व्यस्ततम इलाके में स्थित ज्वैलरी शॉप के भीतर कर्मचारी को गोली मारकर लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित सर्राफा कारोबारी से मामले की जानकारी हासिल करते हुए घायल हुए कर्मचारी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस दुकान और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए लूटपाट कर फरार हुए बदमाशों के पास तक पहुंचने के प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2017 में भी ज्वैलरी शॉप पर लूट का प्रयास किया गया था। पता चला है कि वारदात से पहले मंगलवार को बदमाशों के साथी द्वारा दुकान में रेडी की गई थी। जिसके बाद होमवर्क करते हुए दोपहर को लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।



Tags:    

Similar News