दो लड़को के सामने आया भूत- कर दी धुनाई- पुलिस को दे दी सूचना

लड़का का कहना है कि रात के वक्त अचानक इस इस तरह सामने आने से किसी के साथ भी दुर्घटना हो सकती थी।;

Update: 2021-10-26 05:47 GMT

वाराणसी। कई बार ऐसे मामले सामने आते रहते हैं कि कुछ लोग भूत बनकर लोगों को डराने का प्रयास करते हैं। एक ऐसा ही मामला जनपद वाराणसी से सामने आया है। एक यूटूबर ने भूत बनकर लोगों को डराना चाहता था लेकिन उसे यह भारी पड़ गया।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद वाराणसी के थाना चितईपुर क्षेत्र आईटीआई के निकट वीडियो को अपलोड करने के लिये एक लड़के ने भूत का गेटअप बनाया था। लड़का भूत बनकर सड़क पर उतरा और इस यूटयूबर ने आईटीआई करौंदी के पास सड़क पर खड़े होक लोगों को डराना का प्रयास किया। लेकिन लोग उसके बड़े बाल और सफेद कपड़ा देखकर एक बार को डर गये थे लेकिन इसी दरम्यिान कैमरे में उनका सारा वाकया रिकॉर्ड हो रहा था। इसी दौरान यह भूत अचानक बाइक से जा रहे दो लड़कों के सामने आ गया और उसे देख पहले दोनों युवक डर गये। जब उन्हें लगा की नकली भूत है तो उन्होंने भूत की जमकर धुनाई कर दी।

लड़का का कहना है कि रात के वक्त अचानक इस इस तरह सामने आने से किसी के साथ भी दुर्घटना हो सकती थी। दोनों लड़कों ने भूत को पकड़कर पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया और बाद में भूत का चेतावनी देते हुए उसे छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि लड़कियों का विग और सफेद कपड़ा पहन रखा था। लड़के न अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपना यूटयूब चैनल बना रखा है। यह यूटयूबर ऐसी वीडियो बनाकर अपने यूटयूब चैनल पर शेयर करते हैं।



Tags:    

Similar News