बेलखरनाथ धाम पर स्नानघाट के लिए धनराशि अवमुक्त
धनराशि को व्यय करते समय समय-समय पर जारी सुसंगत नियमों का अनुपालन करना जरूरी होगा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने प्रतापगढ़ जिले में सई नदी के बांये किनारे पर स्थित बाबा बेलखरनाथ धाम पर पक्के स्नानघाट के निर्माण की परियोजना के लिए 310.42 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
इस सम्बंध में विशेष सचिव सिंचाई मुश्ताक अहमद के हवाले से शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि परियोजना का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराया जाय। इसके अलावा धनराशि को व्यय करते समय समय-समय पर जारी सुसंगत नियमों का अनुपालन करना जरूरी होगा। इसके साथ ही इस धनराशि का व्यय स्वीकृत परियोजना पर ही किया जाना है। अन्यथा की स्थिति में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इसके अतिरिक्त समस्त वैधानिक अनापत्तियों एवं पर्यावरणीय क्लीयरेंस सक्षम स्तर से प्राप्त करने बाद ही निर्माण कार्य कराया जाय।
वार्ता