प्रेमिका के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट
त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुए सनसनीखेज हत्याकांड के हत्यारों का पुलिस ने खुलासा कर आज दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लालगंज इलाके में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुए सनसनीखेज हत्याकांड के हत्यारों का पुलिस ने खुलासा कर आज दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को कहा कि बीते 25 जनवरी को लालगंज इलाके में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड का पकड़ा गया आरोपी अभिषेक सिंह तथा मृतक दानिश दोनों ही पहले दोस्त थे। मृतक दानिश का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। अभिषेक सिंह पिछले माह दिल्ली से आया था। इसी दौरान एक कार्यक्रम में हुई मुलाकात के बाद अभिषेक सिंह का भी उसी लड़की से प्रेम प्रसंग चलने लगा। बाद में लड़की ने दानिश से बात करना बंद कर दिया जो कि मृतक दानिश बर्दाश्त नहीं कर पाया।
इसी बात को लेकर 25 तारीख को अभिषेक ने दानिश की हत्या कर दी। अभिषेक सिंह अपने घर से बोरा लाया और दानिश को बोरे में भरकर चार से पांच बार ईट से सर पर वार किया जिससे दानिश की मृत्यु हो गई लाश को ले जाकर अभिषेक सिंह ने अपने घर के बाथरूम में छुपा दिया तथा रात्रि करीब 12:00 बजे ले जाकर बाईपास पुल के पास फेंक दिया तथा बोरे को एकांत में ले जाकर जला दिया।
मृतक के मोबाइल फोन अभिषेक सिंह ने अपने पास रख लिया तथा सिम कार्ड को तोड़कर वहीं फेंक दिया। दोनों ने मृतक की स्कूटी को घटनास्थल से 3 किलोमीटर की दूरी पर ले जाकर खड़ा कर दिया।
दानिश का शव कल बरामद हुआ। पुलिस ने आज अभिषेक और विवेक कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया।
वार्ता