कोहरे से मचा कोहराम-बेलगाम रोडवेज ने कई रौंदे, दो की मौत
दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर पसरे कोहरे की वजह से हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर पसरे कोहरे की वजह से हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। सवारियों को लेकर जा रही रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसके चलते सवेरे के समय ड्यूटी करने जा रहे कई लोग घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाए गए मजदूर व चालक में शामिल दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है।
शनिवार की सवेरे दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर एक बड़ा हादसा हो गया है। सवेरे के समय मुजफ्फरनगर की ओर से चलकर मेरठ की तरफ जा रही रोडवेज की लोहिया ग्रामीण बस सेवा से जुड़ी बस हाईवे पर स्थित नरा बिजली घर के सामने पहुंचते ही अचानक से अनियंत्रित हो गई। बेलगाम हुई बस डिवाइडर के ऊपर जाकर चढ़ गई। इस दौरान फैक्ट्री में ड्यूटी करने के लिए जा रहे हैं। मूल रूप से जनपद देवरिया के थाना बरहज इलाके के गांव छपरा निवासी रामदेव पुत्र मंगरू को अपनी चपेट में ले लिया। अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पार पहुंची रोडवेज की बस में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे बस को चला रहा रंजीत पुत्र महावीर निवासी गांव इनायत नगर जनपद हापुड़ घायल हो गया। हादसे को देखकर मौके पर जमा हुए लोगों की सूचना पर पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल हुए फैक्ट्री कर्मी एवं बस चालक को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद सड़क पर यातायात जाम हो गया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की भीड़ लग गई। पुलिस ने मौके पर क्रेन को बुलवाकर उसकी सहायता से दुर्घटनाग्रस्त हुई रोडवेज बस को सड़क से हटवाकर किनारे खड़ा कराया और आवागमन को बहाल किया। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ 70 वर्षीय रामदेव मंसूरपुर गांव में बाबूराम शर्मा के मकान में किराए पर रह रहा था। और वह माली का काम करता था पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।