अग्निपथ पर आग- फूंकी कार, पेट्रोल पंप पर पहुंची भीड, रेलवे ट्रैक जाम

अग्निपथ स्कीम को लेकर युवाओं के भीतर आया उबाल लगातार चौथे दिन भी हिचकोले खाता हुआ दिखाई दिया है

Update: 2022-06-19 08:25 GMT

लखनऊ। केंद्र सरकार की ओर से सेनाओं में नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम को लेकर युवाओं के भीतर आया उबाल लगातार चौथे दिन भी हिचकोले खाता हुआ दिखाई दिया है। जिसके चलते चंदौली में सडक पर उतरी उपद्रवी युवाओं की भीड़ ने एक कार को आग के हवाले कर दिया है। उधर देवरिया में उपद्रवी युवाओं की भीड जब़ पेट्रोल पंप तक पहुंच गई है तो बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जब उपद्रवियों को मनाने की कोशिश कर रही थी तो भीड़ ने पुलिस पर हमला बोलते हुए उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी है।

रविवार को भी अग्निपथ योजना को लेकर चल रहा विरोध जारी रहा। गाजीपुर में रेलवे स्टेशन पहुंचे उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक पर जमकर हंगामा किया है। वाराणसी- गाजीपुर- बलिया रेल मार्ग पर उपद्रवी युवाओं की भीड़ जमा होने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों की भीड़ रोकने का प्रयास किया। इस दौरान उपद्रवियों की भीड़ पुलिस पर पत्थर फेंकते हुए मौके से भाग निकली।

उधर चंदौली के अलीनगर इलाके में सड़क पर हंगामा करने के लिए उतरी उपद्रवियों की भीड़ ने एक कार को आग के हवाले कर दिया है। देवरिया में उपद्रवियों की भीड़ जब पेट्रोल पंप तक पहुंच गई तो मामले की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पेट्रोल पंप के पास बवाल होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में फोर्स ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों की भीड़ को मनाने की कोशिश की। लेकिन भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस के साथ मारपीट कर दी और उसकी गाड़ी को भी तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया है।

Tags:    

Similar News