शिव मंदिर में लगी आग, मची भगदड़
महाशिवरात्रि केa पर्व पर भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए शिवालयों में भारी भीड़ रहती है। संभल के बहजोई क्षेत्र में आज जब भक्त मंदिर में आशुतोष का दर्शन कर रहे थे
संभल। महाशिवरात्रि के पर्व पर भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए शिवालयों में भारी भीड़ रहती है। संभल के बहजोई क्षेत्र में आज जब भक्त मंदिर में आशुतोष का दर्शन कर रहे थे, उसी दौरान मंदिर में आग लग गई। इससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। मामले की जानकारी पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रत्येक शिवालयों में श्रद्धालुओं का आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए तांता लगा रहता है। जलाभिषेक का कार्य तड़के से ही शुरू हो जाता है, जो देर रात्रि तक जारी रहता है। संभल जनपद के बहजोई क्षेत्र स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई थी। बताया जाता है कि पूजा-अर्चना के दौरान धूपबत्ती से किसी चीज ने आग पकड़ ली, जिसने भयंकर रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते मंदिर से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आग लगने से श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। वे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। मामले की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत करने के बाद किसी तरह से आग पर काबू पा लिया।