कपड़े की दुकान में लगी आग- लाखों का नुकसान

जब एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि आस-पास की दुकानों में भी आग फैलने लगी।;

Update: 2022-02-01 07:40 GMT

मथुरा। शहर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि आस-पास की दुकानों में भी आग फैलने लगी। उसी दौरान आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया।

दरअसल मामला विश्रामघाट का है, जहां मिर्जापुर जिले के विंध्याचल का रहने वाला व्यापारी कुलदीप दुबे मथुरा में कपड़े की दुकान करता था। जो रात को दुकान बंद कर अपने घर चला गया। देर रात कुलदीप को सूचना मिली कि उनकी दुकान से धुंआ निकल रहा है। आग की जानकारी मिलते ही तुरंत दुकान पर पहुंचा कुलदीप ने दमकल विभाग को सूचना दी सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू कर लिया। वहीं दुकान मालिक का कहना है कि आग में जलकर लाखों रूपये का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट है।

सीओ सिटी अभिषेक तिवारी का कहना है कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग में व्यापारी को नुकसान हुआ है। पीड़ित व्यापारी को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Tags:    

Similar News