टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग- मां बाप के साथ बेटी की मौत
गोदाम से आग के साथ निकल रहा धुंआ पहली और दूसरी मंजिल के परिवारों में से 9 महीने की बच्ची और उसके मां-बाप की जान ले गया।;
गाजियाबाद। शॉर्ट सर्किट की वजह से टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम के भीतर से आग के साथ निकल रहा धुंआ पहली और दूसरी मंजिल पर रहने वाले परिवारों में से 9 महीने की बच्ची और उसके मां-बाप की जान ले गया। दम घुटने की वजह से तीनों की मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए इमारत में रह रहे बाकी बचे 10 लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया है।
महानगर के सिहानी गेट इलाके के कल्पना नगर शिब्बन पुरा में सुनील दत्त के टेंट हाउस के गोदाम में बीती रात बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। गोदाम के भीतर से निकल रही आग की लपटों एवं धुंए तथा उसकी तपीश को देखकर जब सामने वाले मकान में रह रहे लोगों ने शोर मचाया तो उस समय तक टेंट हाउस के गोदाम से निकल रहा धुंआ गोदाम की पहली मंजिल पर रहने वाले मकान में भर चुका था। जिससे पंकज कुमार और उसकी पत्नी कविता तथा बेटी कृतिका दम घुटने से बेहोश हो गए।
काफी समय तक जब तीनों वहीं पर पड़े रहे तो उनकी मौत हो गई। टेंट के गोदाम में आग लगने के मामले की जानकारी पुलिस और फायर विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए पहली और दूसरी मंजिल पर रह रहे अन्य लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया।
घंटों तक फायर कर्मियों ने आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाया। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।