आबकारी इंस्पेक्टर ने चलाया चेकिंग अभियान- की शराब के ठेकों की जांच
आबकारी विभाग की ओर से चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान शराब की दुकानों की जांच पड़ताल की गई
हापुड। जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आबकारी विभाग की ओर से चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान शराब की दुकानों की जांच पड़ताल की गई और शराब खरीदने के लिए आए ग्राहकों से ओवर रेटिंग के बारे में पूछा गया। आबकारी विभाग का दावा है कि कहीं से भी ओवर रेटिंग की शिकायत नहीं मिली है।
जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की ओर से दिए गए निर्देशों के अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी इंस्पेक्टर द्वारा इलाके के विभिन्न शराब के ठेकों की जांच पड़ताल की गई। आबकारी निरीक्षक वीके सिंह की ओर से अपने स्टाफ के साथ डुहरी विदेशी, डुहरी बीयर, सिखेडा मोड़ विदेशी, सिखेडा मोड़ बीयर, पिलखुवा बस अड्डा मॉडल शाप, रिलाईश रोड गालंद देशी, रिलाईश रोड गालंद विदेशी, रिलाईश रोड गालंद बीयर आदि दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों पर शराब की खरीददारी कर रहे लोगों से ओवर रेट बिक्री बावत पूछताछ की गई, लेकिन आबकारी विभाग का दावा है कि किसी के द्वारा ओवर रेट बाबत कोई शिकायत नहीं की गई। शराब की इन दुकानों के निरीक्षण के बाद बडवाईजर बीयर बोंड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आबकारी निरीक्षक का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री रोकने और वैध शराब की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी..!
उधर आबकारी विभाग के दावों के विपरीत जनपद के विभिन्न शराब के ठेकों पर ग्राहकों से शराब की बोतलों एवं अद्धे और पव्वों पर अंकित दाम के मुकाबले अधिक दाम वसूले जाने के आरोप लगाए जाते रहे हैं। जिसके चलते शराब की दुकानों पर ग्राहकों एवं सेल्समैन के बीच गाली गलौज एवं आपसी विवाद होने की खबरें मिलती रहती है। कई बार ओवर रेटिंग को लेकर ग्राहक और शराब की दुकानों के सैल्समैनो के बीच मारपीट की नौबत भी पहुंच जाती है।