विधानसभा चुनाव के दौरान आबकारी विभाग ने की बम्पर छापेमारी

अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 20,640 किलोग्राम लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया

Update: 2022-02-05 14:43 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान प्रवर्तन के दौरान अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध 60,104 छापों और 5,891 मुकदमे दर्ज किये गये। उनके द्वारा 2,10,370 लीटर अवैध शराब बरामद तथा 5,05,029 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया। 2,296 अभियुक्तों की गिरफ्तारी और 76 वाहन जब्त किये गये।

एक दिन में दर्ज 307 मुकदमे हुए और 15,173 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 20,640 किलोग्राम लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया।

101 अभियुक्तों गिरफ्तार कर और 5 वाहन जब्त किये गये। आबकारी एवं सुस्ंागत धाराओं में कार्यवाही हुई। चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों पर कार्यवाही करते हुए मौके पर भारी मात्रा में लहन एवं भट्ठियों को नष्ट किया गया।

जनपदों में की गयी बड़ी कार्यवाही

हमीरपुर में बड़ी व्यापक स्तर पर किये गये छापेमारी के दौरान 660 लीटर कच्ची् शराब बरामद की गयी तथा 08 मुकदमें दर्ज किये गये।

इसी प्रकार जनपद शामली में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 245 लीटर कच्ची् शराब बरामद करते हुए 02 अभियोग पंजीकृत किये गये।

मिर्जापुर में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीमद्वारा कंजड़ बस्ती लालगंज में प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 120 लीटर शराब बरामद कर एक मुकदमा दर्ज किया गया।

जनपद फिरोजाबाद में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्तटीम द्वारा देशी शराब दुकान चांदपुरा के निरीक्षण के दौरान अवैध मदिरा पाये जाने पर कुल 1599 लीटर शराब जब्त की गयी तथा विक्रेता एवं अनुज्ञापी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए दुकान के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

मण्डलवार पकड़े गये अभियोग एवं की गयी जब्ती

कार्यवाही के क्रम में मुरादाबाद मण्डल के अन्तर्गत मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, बिजनौर और रामपुर में विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश देते हुए कुल 28 अभियोगदर्ज किये गये 1147 ली0अवैध शराब बरामद कर 2000 किलोग्राम लहन तथा भट्ठियॉं मौके पर नष्ट किये गये।

लखनऊ मण्डल में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही कर 43 अभियोग दर्ज करते हुए 893 ली0 शराब की बरामदगी की गयी और 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

बरेली मण्डल में 30 मुकदमें दर्ज करते हुए 1337 ली0 अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा 2200 किलोग्राम लहन मौके पर नष्टद किये गये। 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी एवं अन्य सुसंगत धाराओं में चालान किया गया।

सहारनपुर मण्डल में 21 अभियोग के अन्तर्गत 3304 ली0 अवैध शराब की बरामदगी कर 1450 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया एवं 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

आगरा मण्डल में विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के संदिग्ध ग्रामों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की गयी, जिसमें 20 अभियोग दर्ज करते हुए 3575 ली0 शराब जब्त की गयी और 2050 कि0ग्रा0 लहन मौके पर बरामद कर नष्ट करते हुए 11 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

चित्रकूटधाम मण्डल में 1107 लीटर शराब बरामद कर अवैध शराब का निर्माण एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध 16 अभियोग पंजीकृत किये गये। अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कराई गई

इसी क्रम में छापेमारी के दौरान वाराणसी प्रभार में 238 लीटर, प्रयागराज में 183 लीटर, मिर्जापुर मण्डल में 177 ली0, आजमगढ़ मण्डल में 100 ली0, गोरखपुर मण्डल में 341 ली0, बस्ती मण्डल में 112 ली0, अयोध्या मण्डल में 245 ली0, देवीपाटन मण्डल में 178 ली0, मेरठ मण्डल में 585 ली0, अलीगढ़ मण्डल में 497 ली0, कानपुर मण्डल में 119 ली0 तथा झांसी में 147 ली0 शराब की बरामदगी की गयी तथा स्टाफ द्वारा भारी मात्रा में लहन एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण एवं भट्ठियों को बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया

Tags:    

Similar News