कोरोना वैक्सीन को लेकर युवाओं में दिखाई दिया उत्साह

युवा वर्ग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते हुए टीके लगवा रहा हैं।

Update: 2021-05-20 11:52 GMT

सहारनपुर। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच संक्रमण के रोजाना बढ़ते मामलों व इसकी चपेट में आकर हो रही मौतों की संख्या को लेकर जनपद में कोरोना के प्रति काफी डर देखा जा रहा है। अभी तक जो युवा कोरोना की महामारी को केवल अफवाह मान रहे थे। अब उनमें कोरोना की भयावहता को देखकर वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूकता उत्पन्न होती नजर आ रही है। युवा वर्ग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते हुए टीके लगवा रहा हैं।  


कोरोना संक्रमण की महामारी का खौफ अब युवाओं के बीच सिर पर चढ़कर बोलने लगा है। अभी तक कोरोना संक्रमण को कोरी अफवाह मानने वाले युवा कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या और इसकी चपेट में आकर हो रही मौतों को लेकर सजग हो गए हैं। जिसके चलते अब युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाते हुए कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवा रहे हैं। जनपद की पुलिस लाइन में भी पुलिस परिवार व पुलिसकर्मियों के बच्चों व अन्य लोगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर लगाया गया है। जहां 18 वर्ष की आयु से ऊपर के युवा कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं। पुलिस लाइन में बनाए गए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर रोजाना लगभग 250 युवक-युवतियां कोरोना वैक्सीन की डोज ले रहे हैं। पुलिस लाइन में 17 मई से वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया गया था। वैक्सीनेशन सेंटर की इंचार्ज स्वाति शर्मा ने बताया है कि उनके सेंटर पर प्रतिदिन 250 युवाओं को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया गया है। जहां रोजाना 250 युवक-युवतियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इस बार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की वजह से युवाओं में वैक्सीन लगवाने को लेकर काफी जागरुकता देखी जा रही है। वैक्सीन लेने के बाद किसी को भी कोई परेशानी नहीं हो रही है। जिसके चलते युवाओं में कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर उत्साह बना हुआ है।

Tags:    

Similar News